नई दिल्ली/नगर संवाददाता: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने डायपर में क्रिकेट खेलते एक बच्चे का वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा कि क्या वह इस बच्चे को अपनी टीम में शामिल करेंगे। वीडियो देख विराट कोहली भी खासे प्रभावित हुए और पीटरसन से पूछा कि यह लड़का कहां से है?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो क्लिप करीब एक महीने पहले वायरल हुई थी। वीडियो में एक छोटा बच्चा घर में क्रिकेट का अभ्यास करते हुए नजर आ रहा है। डायपर पहने यह बच्चा फ्रंट फुट पर शॉट खेल रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि डायपर पहले ये छोटा बच्चा प्रैक्टिस के दौरान गेंदों पर कमाल के शॉट लगा रहा है। जिस तरह से ये बच्चा शॉट लगा रहा है उसे देखकर तो यही लग रहा है जैसे कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर खेल रहा है।