कानपुर/नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 दिसंबर को नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में 4 घंटे 10 मिनट रहेंगे। यह जानकारी देर शाम जारी हुए प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार है।
प्रोटोकॉल के अनुसार, नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा 10.50 पर चंद्रशेखर कृषि एवं प्रोद्योगिकी विवि पहुंचेंगे।
इसके बाद वे पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12.50 बजे तक सीएसए में होने वाली नेशनल गंगा काउंसिल मीटिंग में शामिल होंगे और फिर अटल घाट जाकर गंगा का हाल देखेंगे और इसके बाद दोपहर 2.05 पर सीएसए विवि के हेलीपैड पर जाएंगे और वहां से 2.30 पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और फिर 2.35 पर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।