उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता बोले. हैदराबाद की तरह हो आरोपियों का एनकाउंटर, दौड़ा-दौड़ाकर मारी जाए गोली

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : उत्तरप्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता ने शुक्रवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया। उसके साथ है‍वानियत करने वाले दरिंदों ने जमानत पर छूटने के बाद उसेजला दिया था। पीड़िता 95 प्रतिशत तक जल चुकी थी। सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बेटी की मौत के बाद पिता का कहना है कि आरोपियों का हैदराबाद की तरह आरोपियों का एनकाउंटर हो। इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी जाए या फिर फांसी पर लटका दिया जाए।
न्यूज चैनल पर पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें जान के बदले जान चाहिए। मुझे प्रशासन ने बेटी की मौत की खबर नहीं दी। आरोपियों ने हमें भी जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता के शव को एयरलिफ्ट कर उन्नाव लाया गया, जहां पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है।

गुरुवार को गैंगरेप पीड़िता को लेकर पीड़िता (दिल्ली में भर्ती) कोर्ट के लिए जा रही थी तभी आरोपियों ने पीड़िता को रोककर पहले मारपीट की और फिर आग के हवाले कर दिया था। लखनऊ से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *