नई दिल्ली/नगर संवाददाता : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में 105 दिन बिताने के बाद बुधवार शाम बाहर आए। चिदबंरम आईएनएक्स मीडिया मामले मे गिरफ्तार किए गए थे और आज ही उच्चतम न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी।
चिदंबरम 105 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं। उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम उन्हें लेने तिहाड़ जेल पहुंचे थे। जेल से रिहा होने के बाद चिदंबरम ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।
चिदंबरम को गत 21 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआईद्ध ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया था। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है और वह बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जरुरत पड़ने पर उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना होगा और वह मीडिया को कोई साक्षात्कार नहीं देंगे। चिदंबरम राज्यसभा के सांसद हैं। वह गुरुवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।