बंगाल उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका, तृणमूल कांग्रेस के सामने तीनों प्रत्याशी हारे

News Publisher  

कोलकाता/नगर संवाददाता : पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। यहां 3 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हो गया। तीनों ही सीटों कालियागंज, खड़गपुर और करीमपुर पर भाजपा प्रत्याशियों की करारी शिकस्त हुई, जिसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार भी शामिल हैं।
करीमपुर सीट से तृणमूल विधायक महुआ मोइत्रा के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से यह सीट खाली हो गई थी थी। तृणमूल के विमलेंदु सिन्हा रॉय ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार को 24119 मतों के अंतर से हराया।

कालियागंज विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार तपन देव सिंघा 2304 मतों के अंतर से विजयी हुए। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस निर्वाचन क्षेत्र से 56 हजार मतों से जीती थी, जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी थी।

खड़गपुर सदर सीट से तृणमूल के प्रत्याशी प्रदीप सरकार ने भाजपा के प्रेम चंद्र झा को 20,788 मतों के अंतर से हराया। यह सीट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *