उमंग एप पर आया सॉयल हेल्थ कार्ड, किसानों को होगा बड़ा फायदा

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सॉयल हेल्थ कार्ड शुरू किया था। अब सरकार द्वारा किसानों को जारी किए गए इस कार्ड को उमंग एप पर भी ट्रेक किया जा सकता है। इससे किसानों को बेहतर फसल के लिए समय पर ऑनलाइन टिप्स मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि अब किसान सरकार द्वारा जारी सॉइल हेल्थ कार्ड उनके मोबाइल नंबर और लोकेशन की मदद से उमंग एप पर भी ट्रेक कर सकते हैं। यह एप 21 राज्यों के 104 विभागों से जुड़ी 490 सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
क्या है सॉयल हेल्थ कार्ड: सॉयल हेल्थ कार्ड एक तरह की प्रिंटेड रिपोर्ट होता है, जिसे किसान के प्रत्येक जोतों के लिए दिया जाता है। इसमें 12 पैरामीटर्स जैसे एनपीके, सल्फर, जिंक, फेरस, कॉपर, मैगनिशियम, आदि के बारे में जानकारी होती है। सॉयल हेल्थ कार्ड में खेती के लिए अपेक्षित सॉयल सुधार और उर्वरक सिफारिशों के बारे में जानकारी होती है। किसान इसके आधार पर पर्याप्त एवं जरूरी उर्वरक को बुआई से पहले खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *