फौज में भर्ती होने के युवाओं के जोश से तिलमिलाए आतंकी

News Publisher  

जम्मू/नगर संवाददाता : कश्मीर में स्थानीय युवकों के पुलिस और सेना में भर्ती होने के जोश से निराश आतंकियों ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में एक भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रची। अलबत्ता, पुलिस ने समय रहते 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर साजिश को नाकाम बना दिया। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में विशेषकर भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही रैली में शामिल होने पहुंच रहे युवकों की सख्त स्क्रीनिंग की जा रही है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, जिला बारामुला में पुलिस एसपीओ की भर्ती चल रही है। यह भर्ती रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास ही आयोजित की जा रही है, जहां जिले के विभिन्न हिस्सों से पुलिस एसपीओ बनने के इच्छुक युवक-युवतियां पहुंच रहे हैं। आतंकियों ने इस रैली पर हमला करने की साजिश रची और भर्ती होने के इच्छ़ुक युवक की आड़ में 4 आतंकियों का एक दल हमले को अंजाम देने के लिए रैली स्थल के लिए रवाना हुआ। इस बीच, पुलिस को अपने तंत्र से इस साजिश का पता चल गया।

पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चार संयुक्त दस्ते बनाए, जिन्हें अलग.अलग जगहों पर तैनात करते हुए आतंकी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। बारामुला रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने हमले की फिराक में छिपे एक आतंकी को पकड़ा। उसकी पहचान आबिद के रूप में हुई है।

आबिद से ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक मिले। उससे मौके पर की गई पूछताछ के आधार पर पता चला कि 3 आतंकी और हैं। सुरक्षाबलों ने इन 3 आतंकियों को पकड़ने की कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाते हुए एक और आतंकी उमर को भी पकड़ लिया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अन्य 2 आतंकियों की तलाश की जा रही है। वे अपने 2 अन्य साथियों के पकड़े जाने की खबर फैलते ही भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *