भुवनेश्वर कुमार की टी-20 और वनडे टीम में वापसी, शिवम दुबे की किस्मत चमकी

News Publisher  

कोलकाता/नगर संवाददाता : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय सीरीज खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। फिट हो चुके भुवनेश्वर कुमार। की वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। विराट कोहली भी बतौर कप्तान टीम में लौट आए हैं।
घोषित टीम इंडिया में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह टी.20 टीम में जगह दी गई, जबकि कुलदीप यादव को क्रुणाल पांड्या की जगह मौका दिया गया। अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज दौर के दौरान से ही भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जिसका पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में होगा। अगले 2 मैच तिरुवनंतपुरम (8 दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाएंगे। 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई (15 दिसंबर) विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होंगे।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमीए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *