महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर अमित शाह ने कहा. चिंता मत कीजिए, सब ठीक होगा

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। दावा है कि शिवसेनाए एनसीपी और कांग्रेस में फॉर्मूला तैयार है। बस कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया की मुहर का इंतजार है। दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसी बैठक में फॉर्मूले पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
इस बीच रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में मोदी और शाह के महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर बयान आया। सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ रामदास आठवले और शिवसेना सांसद विनायक राउत बाहर निकले। जब आठवले ने राउत को पीएम की ओर बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्रीजी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कुछ कीजिए।
पीएम यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि आज बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है और वे महान नेता थे। इसके बाद आठवले ने अमित शाह से कहा कि अमित भाई, आप कुछ करेंगे तो सरकार बन जाएगी। इस पर शाह ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, सब ठीक होगा।

इधर शिवसेना के संजय राउत ने फिर एक बार बीजेपी पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि अपने को ही भगवान मानने वाली सोच गलत है। हमने हमेशा एनडीए का साथ दिया। उन्होंने बीजेपी को लेकर तंज किया कि बड़े-बड़े बादशाह आए और गए।एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं और माना जा रहा है कि आज सोमवार शाम वे कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *