नई दिल्ली/नगर संवाददाता : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लगभग 75,000 कर्मचारी अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुन चुके हैं। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी की वीआरएस योजना को चुनने के लिए करीब 1 लाख कर्मचारी योग्य हैं जबकि कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 1.50 लाख है। कंपनी ने आंतरिक तौर पर लक्ष्य रखा है कि करीब 77,000 कर्मचारी इस विकल्प का चुनाव करेंगे।
बीएसएनएल के करीब 75,000 कर्मचारियों ने चुना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प
News Publisher