महाराष्ट्र में सियासी उठापटक, शिवसेना ने भाजपा से तोड़ी 30 साल पुरानी दोस्ती

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की त्रिशंकु सरकार बन सकती है। भाजपा और शिवसेना की सियासी खींचतान से दोनों दलों के 30 साल पुराने गठबंधन को खत्म करने की कगार पर पहुंचा दिया है। शिवसेना को समर्थन देने के लिए एनसीपी ने शर्त रखी थी कि वह एनडीए से नाता तोड़ ले।
मोदी सरकार में शिवसेना से मंत्री अरविंद सावंत ने ऐलान कर दिया है कि वे मोदी सरकार से इस्तीफा देंगे। अरविंद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि मैं झूठे माहौल में नहीं रह सकता, इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम का पल.पल का अपडेट.
. जयपुर से स्पेशल विमान से दोपहर 3 बजे मुंबई लौटेंगे कांग्रेस विधायक।
. सोनिया गांधी के घर कांग्रेस की बैठक खत्म।
. महाराष्‍ट्र में बदलते सियासी समीकरण पर संजय निरुपम का बयान, जल्‍द चुनाव के लिए रहें तैयार।
. सोनिया गांधी के घर कोर कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं।
. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस विधायकों को मैनेज करने के लिए जयपुर जाएंगे।
. खबरों के मुताबिक कांग्रेस के 44 में 37 विधायक इस बात पर सहमत बताए जा रहे हैं कि शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के पक्ष में हैं।
. संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे।
. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
. प्रफुल्ल पटेल ने कोर बैठक से पहले कहा, महाराष्ट्र में रोज कुछ बदल रहा है। टीवी में अटकलें लग रही हैं। सरकार पर बोलना जल्दबाजी सरकार पर फैसला लेना आसान नहीं।
.
एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा. बैठक से पहले कम बोलना चाहिए।
. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. बीजेपी ने अहंकार दिखाया।
. सोनिया गांधी ने भी महाराष्ट्र को लेकर कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।
. एनसीपी ने भी कोर कमेटी की बैठक बुलाई।
. शिवसेना ने विधायकों से राज्यपाल को सौंपी जाने वाली चिट्ठी पर करवाए हस्ताक्षर।
. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की।
. महाराष्ट्र में बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई। देवेन्द्र फडणवीस के घर यह बैठक होगी।
. राउत ने कहा. विपक्ष में बैठना जनता के जनादेश का अपमान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *