नई दिल्ली/नगर संवाददाता : केन्द्र सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने गांधी परिवार के सदस्यों. श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। यह फैसला गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है।
अब गांधी परिवार को सीआरपीएफ की जैड पल्स श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है कि सरकार ने यह कदम क्यों उठाया है।