आईपीएल में नोबॉल के लिए विशेष अंपायर, फिलहाल पावरप्लेयर नहीं

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : आईपीएल संचालन परिषद पहली बार ‘नोबॉल’ के लिए विशेष अंपायर रखने की सोच रही है चूंकि अतीत में कई विवादित फैसलों के कारण भारतीय मैच अधिकारियों के स्तर को लेकर सवाल उठे हैं।

ऐसा समझा जाता है कि आईपीएल मैचों के दौरान ‘पावरप्लेयर’ सब्स्टीट्यूशन भी फिलहाल शुरू नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस सप्ताह के आखिर में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में इसका ट्रायल नहीं हो सकेगा।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई।
संचालन परिषद के एक सदस्य ने पत्रकारों से कहा, सब कुछ ठीक रहा तो अगले आईपीएल में नियमित अंपायरों के अलावा नोबाल के लिए एक विशेष अंपायर होगा। आईपीएल संचालन परिषद की पहली बैठक में इस पर बात हुई है।

पिछले आईपीएल में नोबॉल के कई फैसलों पर विवाद हुआ था। भारतीय कप्तान विराट कोहली की भारतीय अंपायर एस रवि से बहस भी हो गई थी जो एक आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की नोबॉल नहीं पकड़ सके जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर वह मैच हार गई।
पावर प्लेयर के बारे में अधिकारी ने कहा, इस पर बात की गई लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *