नई दिल्ली/नगर संवाददाता : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जजपा धौंस और धमकी की राजनीति नहीं करती है।
भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बाद भी महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रहे विलंब को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राउत ने कहा था कि ‘महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसका पिता जेल में हो।’ इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चौटाला ने कहा कि हमारा इरादा दूसरों से लड़ने या धौंस या धमकी वाली राजनीति करने का नहीं है। अगले 5 वर्षों में हम ईमानदार राजनीति करना चाहते हैं।
राउत पर हमला बोलते हुए चौटाला ने कहा कि इसका मतलब है कि वे जानते हैं कि दुष्यंत चौटाला कौन है। मेरे पिता पिछले 6 वर्षों से जेल में हैं। उन्होंने कभी उनकी सलामती के बारे में नहीं पूछा। अजय चौटालाजी समय से पूर्व बाहर नहीं निकले हैं। यह बयान संजयजी जैसे लोगों को शोभा नहीं देता है। शिवसेना और भाजपा में महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
संजय राउत की टिप्पणी से दुष्यंत चौटाला नाराज, दिया जवाब
News Publisher