लखनऊ/नगर संवाददाता : कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी की ओर से शनिवार को यहां जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पिछली 18 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में उनके निवास पर हत्या कर दी गई थी। साल 2015 में हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी उनकी हत्या का कारण बनी। गुजरात के सूरत से आए 2 लोगों ने उनकी हत्या की। दोनों की गिरफ्तारी पिछली 22 अक्टूबर को हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले बुघवार को कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी तथा कमलेश की हत्या का केस फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने का आदेश दिया है ताकि हत्यारों को जल्द सजा मिल सके।