जम्मू/नगर संवाददाता : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का मंगलवार को फिर से उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम को पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में गोलाबारी की जिसमें अग्रिम सीमा चौकी की रखवाली कर रहा जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और आखिरी रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी।
इससे पहले मंगलवार को ही कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।