अंबाला/हरियाणा, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : डीसी के आदेश पर त्यौहारों चलते कस्बा में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने हलवाइयों की दुकान पर औचक रेड़ मार मिठाइयों के सैंपल लिए। टीम के अधिकारियों ने हलवाइयों को साफ.सफाई रखने के आदेश दिए। हलवाइयों से मिठाइयों के सैंपल लेने की सूचना मिलते ही कई हलवाई बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकाने बंद कर भूमिगत हो गए। टीम की अध्यक्षता स्वास्वथ्य विभाग अधिकारी सुभाष चन्द्र, खाद्य आपूर्ति अधिकारी इस्पेक्टर, विनोद कुमार दूबे, सब इस्पेक्टर बराड़ा, संदीप कुमार, मेडिकल अधिकारी डा विशा व डा जितेन्द्र कुमार की टीम ने की। इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र ने मुलाना स्थित गुलाटी स्वीट हाऊस से खोया, रसगुल्ला, सैनी स्वीट हाऊस मुलाना से दूध व बेसन की बर्फी, बराड़ा से बाला जी बिकानेर स्वीट हाऊस से स्पंज रसगुल्ला व दिव्या स्वीट हाऊस बराड़ा से खोया का सैंपल लिया। टीम की रेड़ की सूचना मिलते ही हलवाई बाजार में हड़कंप मंच गया। डीसी के आदेश पर टीम बराड़ा में दूसरी बार हलवाइयों की दुकानों से सैंपल ले चुकी है। डीसी के स त आदेश हैं कि कोई भी दुकानदार मिलावटी मिठाई नही बेचेगा। मिलावटी मिठाइयों के खाने से स्वास्थ्य प्रभावित होता है। शुद्ध व साफ सुधरी मिठाइयां बेचे। वहीं किराणा के दुकानदार, आईस फैक्ट्री, फल विके्रता व कोई भी खाद्य पदार्थ बेचने वाला मिलावटी सामान न बेचे। खाद्य सामानों को कपड़े से ढ़क कर बेचे। अगर कोई मिलावटी खाद्य पदार्थ, मिठाई, आईसक्रीम व दूध बेचता मिला तो तत्तकाल प्रभाव से कार्रवाई होगी।
खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम की रेड़ से हलवाई बाजार में हड़कंप मंच गया
News Publisher