मुंबई/नगर संवाददाता : चरनी रोड इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक आवासीय इमारत में रविवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खबरों के मुताबिक इमारत में फंसे 8 लोगों को बचाया गया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। खबरों के मुताबिक यह लेवल 3 की आग है।
इसके बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने क्रेन और सीढ़ी की सहायता से लोगों को जलती इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।