जियो का मोबाइल कांग्रेस में छोटे व्यापारियों पर होगा फोकस

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : देश के मोबाइल क्षेत्र की प्रगति और आने वाले समय में इस क्षेत्र की नई-नई योजनाओं का केंद्र सोमवार से शुरू हो रही तीसरी भारतीय मोबाइल कांग्रेस बनेगी। एरोसिटी में 14 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस कांग्रेस में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडा, आइडिया समेत दूरसंचार कंपनियां और उपकरण निर्माता अपनी क्षमताओं और भविष्य की योजनाओं को व्यापक रूप से प्रदर्शित करेंगी।
कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग और भारतीय सेल्यूलर ऑपरेटर संघ कर रहा है। कांग्रेस में 5जी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कांग्रेस में बड़े स्तर पर अपनी प्रगति और नवाचार की योजना के साथ शिरकत करेगी।

कंपनी सूत्रों ने बताया कि जियो 5जी अल्ट्रा, इंटेलिजेंट होम, डिजिटल सोसायटी और ‘छोटे तथा किराना उद्योग’ के क्षेत्र में हुए नवाचार प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेगी। छोटे व्यापारियों और किराना मालिकों के लिए आकर्षण होगा ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म।

देश में पहली बार रिलायंस जियो छोटे व्यापारियों के लिए ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है, जिसमें व्यापारियों का पूरा बिजनेस क्लाउड आधारित होगा। व्यापारी मात्र 5 मिनट में अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन हो सकेंगे। ग्राहकों तक बेहतर पहुंच के लिए एक कॉलिंग बोट भी होगा, जिसे जियो कांग्रेस के दौरान पहली बार पेश करने जा रही है।

मनोरंजन, गेमिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में 5जी की स्पीड का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसे जियो कांग्रेस में अपने नए विकसित किए गए मॉड्यूल्स के जरिए प्रदर्शित करेगा। इन क्षेत्रों में बदलाव की सख्त जरूरत है। उम्मीद की जा रही है कि यह मॉड्यूल इन क्षेत्रों की दशा-दिशा बदलने में बहुत मददगार साबित होंगे।

जियो कांग्रेस में आम घरों को इंटेलिजेंट में बदलने की तकनीक का भी प्रदर्शन करेगा। इंटेलिजेंट होम में सुरक्षा के साथ-साथ मनोरंजन, बेहतरीन कनेक्टिविटी और ‘इंटरनेट ऑफिस थिंग्स’ का भी उपयोग हुआ है। इंटेलिजेंट होम के साथ स्मार्ट बिल्डिंग की अवधारणा भी कांग्रेस में प्रदर्शित की किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *