ठाणे/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित उल्हासनगर बस्ती का नाम बदलकर ‘सिंधु नगर’ करने की राज्य सरकार की किसी भी योजना का शिवसेना की कल्याण इकाई विरोध करेगी। एक स्थानीय नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उल्हासनगर में दो दिन पहले कथित रूप से एक रैली में कहा कि मेट्रो लाइन कल्याण तक बन रही है और उसे उल्हासनगर तक बढ़ाया जाएगा और मेट्रो स्टेशन को सिंधू नगर के नाम से जाना जाएगा।
शिवसेना की कल्याण इकाई के अध्यक्ष गोपाल लंगड़े ने कहा कि पार्टी नाम बदलने के किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेगी और सहयोगी भाजपा से इस पर स्पष्टीकरण चाहती है।
शिवसेना ने उल्हासनगर का नाम बदलने का किया विरोध
News Publisher