मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना : झारखंड में 11.5 लाख किसानों के खाते में 452 करोड़

News Publisher  

चाईबासा/नगर संवाददाता : झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत करीब 11.5 लाख किसानों के खाते में शुक्रवार को 452 करोड़ रुपए डाले गए।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत नए लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि के वितरण समारोह में यहां कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर झारखंड में इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि 10 अगस्त 2019 को योजना के तहत 13 लाख 60 हजार किसानों को 482 करोड़ रुपए की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई थी। वहीं, 11 अक्टूबर 2019 को योजना से छूटे हुए 11 लाख 51 हजार 137 किसानों के खाते में 452 करोड़ की राशि अंतरित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *