शून्य आय श्रेणी में 2.96 करोड़ से अधिक लोगों ने भरा रिटर्न

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आंकलन वर्ष 2018-19 के लिए कुल 5,87,13,458 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है, जिसमें से 2,96,80,223 लोगों ने शून्य कर देयता वर्ग के लिए रिटर्न दाखिल किया है। आयकर विभाग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में मात्र 9 ऐसे लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है, जिनकी आय 100 करोड़ रुपए से लेकर 500 करोड़ रुपए के बीच है।
50 करोड़ रुपए से लेकर 100 करोड़ रुपए से कम आय वर्ग में 35 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है। 25 करोड़ रुपए से लेकर 50 करोड़ रुपए से कम आय वर्ग के लिए 106 रिटर्न भरे गए हैं, जबकि 10 करोड़ रुपए से लेकर 25 करोड़ रुपए से कम आय वर्ग में 660 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है।
5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए से कम आय वर्ग के लिए 2,039 रिटर्न दाखिल किए गए हैं और एक करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए से कम आय वर्ग में 46,279 रिटर्न दाखिल हुए। 50 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए से कम आय वर्ग के लिए 121084 रिटर्न भरे गए।
25 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए से कम आय वर्ग के लिए 5,04,258 रिटर्न, 20 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए से कम आय वर्ग में 3,80,802 रिटर्न, 15 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए से कम आय वर्ग में 7,19,882 रिटर्न और 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए से कम आय वर्ग में 22,37,558 रिटर्न दाखिल किए गए।

9.50 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए से कम आय वर्ग के लिए 4,60,298 रिटर्न दाखिल हुए। 5.50 लाख रुपए से लेकर 9.50 लाख रुपए से कम आय वर्ग के लिए 81,55,335 रिटर्न भरे गए। इसी तरह से 5 लाख रुपए से लेकर 5ण्50 लाख रुपए से कम आय वर्ग के लिए 17,93,339 रिटर्न दाखिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *