मामल्लापुरम/नगर संवाददाता : (महाबलीपुरम) में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्र शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होने जा रही है। यह प्राचीन शहर अपने गौरवशाली इतिहास और मंदिरों के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि वार्ता स्थल के महाबलीपुरम का नाम चीन की ओर से ही सुझाया गया था।
चीन से क्या संबंध है महाबलीपुरम का, जानिए रोचक तथ्य
News Publisher