मुंबई/नगर संवाददाता : मुंबई में एक भिखारी के घर से 8.77 लाख के फिक्सड डिपॉजिट दस्तावेज और डेढ़ लाख रुपए के सिक्के बरामद होना बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि इससे पहले कहीं ज्यादा रकम भिखारियों के ठिकाने से मिल चुकी है।
एक आम आदमी जरूर इस जानकारी से थोड़ा चौंक सकता है, क्योंकि एक तरफ वह दिनभर कमाने के बाद 1-2 लाख रुपए की बचत नहीं कर पाता, वहीं एक भिखारी जो दिनभर लोगों के सामने हाथ फैलाकर पैसे इकट्ठा करता है, उसके ठिकाने से इतनी बड़ी रकम और दस्तावेज मिलना थोड़ा आश्चर्यचकित तो करता ही है।
दरअसल, बिरजू चंद्र आजाद नामक एक भिखारी की 4 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक को पार करते समय दुर्घटना में मौत हो गई थी। जब पुलिस ने बिरजू के मुंबई के गोवंदी स्थित घर की तलाशी ली तो उसे वहां से एफडी के दस्तावेज और डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद हुए। नकद ज्यादातर सिक्के थे।