हारों की पहली सेल में अमेजन ने बेचे 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : ऑनलाइन खुदरा कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने जारी त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं। अमेजन का दावा है कि उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के भीतर 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन बेच डाले हैं।

इसी तरह फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस साल बिक्री के पहले दिन पिछले साल की तुलना में दो गुना स्मार्टफोन बिके हैं। हालांकि दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री की जानकारी नहीं दी। त्योहारी बिक्री 4 अक्टूबर तक चलेगी।
फ्लिपकार्ट पर फ्री में देख सकेंगे वीडियो, फिल्म और वेब सीरीज, शुरू होने वाली है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस‘ ऐसे कयास लगाए जा रहे थे मांग में नरमी चल रही है। हालांकि दोनों कंपनियां शानदार बिक्री को लेकर सकारात्मक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी बिक्री में ई-वाणिज्य कंपनियां 5 अरब डॉलर तक की बिक्री कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *