स्नैपडील शुरू करेगी करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली के लिए 3 विशेष ई-स्टोर

News Publisher  

नई दिल्ली/ ऑनलाइन क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील आगामी करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली त्योहारों के लिए 3 विशेष ई.स्टोर शुरू करेगी। प्रत्‍येक स्टोर पर सभी त्योहारी के लिए जरूरी सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि इससे परंपरागत सामान की खरीद सुगम और सुविधाजनक तरीके से की जा सकेगी। पहला स्टोर करवा चौथ के लिए होगा। इसमें पूजा की थालीए पूजा सामग्री और पूजा के लिए अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।

दूसरा ई.स्टोर धनतेरस के लिए होगा। इसमें सोने और चांदी के सिक्के, बर्तन आदि उपलब्ध होंगे। वहीं दिवाली स्टोर में परंपरागत और आधुनिक उपहारों का भंडार होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और घर का अन्य सामान उपलब्ध होगा। स्नैपडील ने कहा कि दिवाली स्टोर में दिवाली पूजा से संबंधित सामान उपलब्ध होगा। इसमें लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *