त्योहारों के मद्देनजर हल्का मुलाना में मिठाई की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा छापेमारी

News Publisher  

अंबाला/हरियाणा, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : त्योहारों के मद्देनजर हल्का मुलाना में मिठाई की दुकानों पर छापामारी अभियान जारी रहा। विभाग की इस कार्यवाही पर बराड़ा बाजार में मिठाइयों वाली दुकानों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर निचे कर लिए। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने शहर की कई दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान मिठाई, मावा और दूध के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को बराड़ा की क़्वालिटी स्वीट्स, बीकानेर स्वीट्स सहित बाजार दुकानों में छापामारी कर मिठाईओं के नमूने लिए। क़्वालिटी स्वीट्स से गुलाब जामुन, बीकानेर स्वीट्स से बीकानेरी बर्फी का नमूना लिया गया। इसके इलावा टीम द्वारा दोसड़का, मुलाना, साहा में भी छापे मारकर मिठाईओं के नमूने लिए गए।

खाद्य अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया की त्यौहार आ गए हैं। उन्ही को देखते हुए हमने ये कार्यवाही की हैं की किसी को कोई नुक्सान न पहुंचे। हमे कुछ दुकानों पर खराब सामान मिला था हमने उनके सैंपल ले लिए हैं, कुछ दुकानदारों के हमने नमूने लिए हैं जैसे ही हमारे पास रिपोर्ट आएगी, उसी हिसाब से कार्यवाही कर दी जाएगी। इस अवसर पर अरविंदर जीत सिंह व खाद्य सहायकों में बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2019-10-05 at 11.24.02 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *