नई दिल्ली/नगर संवाददाता : प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने उसके निर्यात पर रोक लगा दी। इस फैसले ने बांग्लादेश और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी परेशान कर दिया।
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत द्वारा अचानक प्याज का निर्यात बंद कर देने से हमे परेशानी हो गई। हमने प्याज खाना बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं कि क्यों आपने प्याज बंद कर दिया। मैंने अपने कुक से बोल दिया है कि अब से खाने में प्याज बंद कर दो। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 29 सितंबर से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है।
भारत में प्याज के लगातार बढ़ते दामों ने सरकार को परेशान कर दिया है। देश में महाराष्ट्र और गुजरात में 21 अक्टूबर को चुनाव है। इन दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। महंगे प्याज पर लोगों के गुस्से से बचने के लिए सरकार ने कमर कस ली और बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए प्याज का निर्यात बंद कर दिया गया।