महाराष्‍ट्र चुनाव : भाजपा ने एकनाथ खडसे की बेटी को दिया टिकट

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों 2019 के लिए शुक्रवार को चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम है। पार्टी से नाराज चल रहे एकनाथ खडसे को मनाने के लिए उनकी बेटी रोहिणी खडसे को टिकट दिया गया है।

मुक्ताईनगर से रोहिणी खडसे को टिकट दिया गया है। कटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोलेए नासिक ईस्ट से राहुल धकले, बोरिवली से सुनिल राणे, घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर चुनाव मैदान में होंगे।

इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 125 उम्मीदवार, बुधवार को 15 और गुरुवार को 4 उम्मीदवारों की तीन सूचियों को जारी किया था। इस तरह से भाजपा अब तक 151 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने हाल ही में निर्दलीय नामाकंन भरा था। उनके एनसीपी में जाने की खबरें भी उड़ रही थी। उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल से शरद पवार से नहीं मिला हूं, इस दौरान मेरी उनसे कोई बात भी नहीं हुई है। मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में झूठी खबरें क्यों फैलाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिसपर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *