मध्यप्रदेश के रायसेन में बस नदी में गिरी, 6 की मौत, 18 घायल

News Publisher  

रायसेन/नगर संवाददाता : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में 1 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। घायलों को भोपाल ले जाया गया है।

इंदौर से छतरपुर जा रही बस बुधवार देर रात रायसेन के दरगाह पर अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इनमें 11 भोपाल रेफर किए गए हैं। 7 रायसेन अस्पताल में भर्ती हैं।

मंडीदीप से बुलाई क्रेन: पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय ने बताया की बस को निकालने के लिए मंडीदीप से क्रेन बुलबाई जा रही है। उन्होंने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। अभी भी होमगार्ड के 10 जवान सर्चिंग अभियान में जुटे हैं।
मुआवजे की घोषणा: कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने गंभीर घायल को इलाज के लिए 50 हजार और घायलों को दस.दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर घायल: कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *