हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बढ़त

News Publisher  

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में शुरू हुई। अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार यहां पर भाजपा के युवराज सिंह ने आगे चल रहे हैं। हमीरपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है।

हमीरपुर विधानसभा के लिए 23 सितंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव में बीजेपी के युवराज सिंह, बसपा के नौशाद अली, सपा के डॉ. मनोज कुमार प्रजापति और कांग्रेस के दीपक निषाद कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर सीट से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी।

यहां भाजपा उम्मीदवार युवराज सिंह के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था ज‍बकि विपक्ष के किसी भी बड़े नेता ने यहां कोई सभा नहीं ली थी। ऐसे में भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *