पुणे/नगर संवाददाता : एक शख्स को पुणे शहर में आना खासा महंगा पड़ गया। उसे ऑटो से मात्र 18 किमी दूर जाने का किराया 300-400 रुपए नहीं बल्कि 4,300 रुपए चुकाना पड़ा। ऑटो वाले को नशे में देख इस शख्स ने बुधवार तड़के अंधेरे ऑटो का किराया चुका तो दिया, लेकिन ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है। यह शख्स बेंगलुरु से पुणे आया था।
यरवदा पुलिस के पास शिकायतकर्ता शख्स ने बुधवार सुबह बस से कटराज-देहू रोड बाइपास पर कटराज पहुंचकर कहा कि उन्होंने कैब बुक करने की कोशिश लेकिन जब नहीं मिली तो उन्होंने ऑटो की सवारी ली। इसका ड्राइवर नशे में धुत था तथा ऑटो उसका दोस्त चला रहा था। ड्राइवर ने शख्स को मीटर के हिसाब से किराया चुकाने को कहा था।
जब वह जहां ठहरा था, वहां पहुंचा तो देखा कि मीटर का किराया 4300 रुपए था। ड्राइवर ने किराए को लेकर कहा कि 600 रुपए शहर में आने और 600 रुपए बाहर निकलने के लिए जबकि बाकी का असल किराया। अंधेरी खाली सड़क तथा नशे में चूर ड्राइवर से बहस करने की जगह शख्स ने ऑटो का किराया चुकाया और ऑटो का नंबर लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।