प्यार में धोखा देना पड़ा महंगा, सहेली के साथ मिलकर उतार दिया प्रेमी को मौत के घाट

News Publisher  

उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाता: मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ में दो युवतियों द्वारा एक युवक को मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक नवयुवक अशोक उर्फ जग्गू यादव की बीती 27 अगस्त को 2 लड़कियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

और ये दोनों लड़कियां कौन थीं और इन्होंने क्यों हत्याकांड को अंजाम दिया? यह पहेली पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई थी। पुलिस ने आखिरकार सोमवार को इस गुत्थी को सुलझाकर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। उसके मुताबिक प्यार में धोखा देने पर प्रेमिका ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अशोक की हत्या कर दी थी।

यह जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक की हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई थी। प्यार में धोखा देने के प्रतिशोधस्वरूप प्रेमिका ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अशोक को मौत के घाट उतार दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने स्वीटी उर्फ प्रतिमा चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वीटी व अशोक में प्रेम संबंध था। स्वीटी ने बताया कि नौकरी मिलने के बाद अशोक उससे कन्नी काटने लगा था और इससे वह प्रतिशोध की आग में जलने लगी।
हत्या वाले दिन वह अपनी सहपाठी मऊ कुबेर गांव निवासी सोनम यादव को किसी बहाने से अपने साथ ले गई और मझौली गांव के पास नहर की पटरी पर अशोक से मुलाकात के बाद उसके पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *