दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 10 बैंकों के मर्जर की घोषणा की है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब इन्हें मिलाकर 4 बैंक बनाए जाएंगे।
एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार प्रेस से रूबरू हो रहीं वित्तमंत्री ने कहा कि 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों के खातधारकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों में नए विलय की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक।