64 वीं रायपुर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, उद्घाटन मैच में रूपम विद्यालय ने मारी बाजी

News Publisher  

राजस्थान/रायपुर, महावीर प्रसाद खीची : रायपुर के कपूरडी पोलो ग्राउंड में मयूरी स्कूल के तत्वाधान में 64 वीं क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन मैच में रूपम उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बर की टीम को 15 रन से पराजित किया। वही दो अन्य मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक लीलाम्बा, राजकीय उच्च माध्यमिक रायपुर जीत हासिल की। इससे पूर्व मयूर स्कूल के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम देखकर खिलाड़ियों को अतिथियों की वाहवाही बटोरीं। रायपुर सीबीईओ सोहन सिंह ने कहा खिलाड़ियों को खेल की भावना ही खेलना चाहिए। रायपुर सरपंच चेनाराम माली ने कहा की कडी मेहनत और लगन से किया गया कार्य कभी निष्फल नहीं होता हार ओर जीत एक ही पहलू के दो सिक्के हैं। उन्होंने कहा कि गांव से ही कई प्रतिभाएं निकलकर देश का प्रतिनिधित्व कर देश का मान और सम्मान बढ़ाती। गांव में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जिनको ढूंढकर सही मुकाम तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। विद्यालय की संस्था प्रधान रेनू गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया है। फाइनल मुकाबला बुधवार को सुबह 10बजे खेला जाएगा इस एसीबीइओ हरीराम माली, श्रवणसिंह सोलंकी, राजेश सिंह सांखला, प्रधानाचार्या रेणु गर्ग, विजय यादव, श्याम नामदेव, वीरेंद्र सिंह, प्राची शर्मा, मीनाक्षी वैष्णव, ऋतु कुमावत, अभिषेक तुसावड़ा आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2019-08-27 at 2.27.46 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *