दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। नोएडा सेक्टर 25 स्थित स्पाइस मॉल में सोमवार को आग लग गई। खबरों के मुताबिक दमकल की गई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबरों के अनुसार आग फूड कोर्ट से फैली, उसके बाद से इसने विकराल रूप ले लिया।
जिस वक्त ये आग लगी उस दौरान मॉल में भीड़ का समय रहता है, ऐसे में प्रशासन की तरफ से जल्द से जल्द लोगों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया। गौरतलब है कि नोएडा के इस मॉल में मूवी थिएटर के साथ-साथ फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल के साथ-साथ कई ऐसी दुकानें हैं, जहां अक्सर भीड़ रहती है।
इससे पूर्व दिल्ली स्थित एम्स में 18 अगस्त को भीषण आग लग गई थी। इससे भारी नुकसान हुआ था। शाम 5 बजे लगी आग पर रात 11 बजे काबू पाया जा सका था। आग पीसी ब्लॉक की 5 मंजिला इमारत में लगी थी, जिस पर अगली सुबह 7 बजे पूरी तरह से काबू पाया जा सका था।