श्रीनगर/नगर संवाददाता : श्रीनगर। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के हालात जानने के उद्देश्य से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को विपक्ष के 11 नेताओं के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई अड्डे पर सभी नेताओं को रोक लिया गया और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया।
इस बीच, राहुल के साथ श्रीनगर पहुंचे विपक्षी नेताओं को रोकने के चलते एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि राहुल समेत सभी नेताओं को वीआईपी लाउंज में रोक दिया गया। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली है। मीडिया को भी राहुल से बात नहीं करने दी गई।