मंदी पर नीति आयोग की सफाई, सरकार उठा रही साहसिक कदम

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था लेकर जो बयान दिया था, उसे मीडिया गलत ढंग से पेश कर रहा है। मीडिया से मेरी अपील है कि वह मंदी पर मेरे वक्तव्य को गलत ढंग से पेश नहीं करे।

उन्होंने साफ किया कि सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए साहसिक कदम उठा रही है। इस बीच, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी 2019-20 भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि राजीव कुमार ने इससे पूर्व कहा था कि बाजार में 70 साल में सबसे बड़ा संकट आया है। कारों की बिक्री सबसे कम हुई है और टैक्सटाइल उद्योग पर भी मंदी का असर दिखाई दे रहा है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष यह बयान देकर चौंका दिया था कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली जोखिम में है।

उन्होंने यह भी कहा था कि आज कोई किसी पर भी भरोसा नहीं कर रहा है। पूरा वित्त जगत चरमरा गया है। प्राइवेट सेक्टर में कोई भी कर्ज देने को राजी नहीं है। उन्होंने सरकार को लीक से हटकर कुछ कदम उठाने की सलाह दी थी।

राजीव कुमार ने कहा था कि नोटबंदी, जीएसटी और दीवालिया कानून के बाद स्थिति काफी बदल गई है। पहले करीब 35 फीसदी नकदी उपलब्ध होती थी, जो अब काफी कम हो गई है। इस कारण अब हालात काफी जटिल बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *