हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : सोहना बस स्टैंड में बने तहसील परिसर में बीती रात 17/08/2019 शनिवार को तहसील परिसर में डाली हुई कर्मचारियों की सीटों पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गयी। कर्मचारियों का कहना है की शुक्रवार को वो सब अपना काम निपटा कर अपने अपने घरों को गये थे शनिवार को भी उन्होंने अपनी सीट उसके आस पास रखा समान ठीक पाया। रविवार को जब जितेंद्र भामला और दीपक यादव तहसीलक पहुँचे तो उन्होंने अपने समान को टूटी फूटी हालत में पाया फिर उन्होंने अपने साथियों को इसकी सूचना भी दी सूचना देने के बाद सोहना बार के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक यादव, आशीष सेनी, विकास बोकन, देवराज भड़ाना, सुशीन देशवाल, परमिंदर यादव, आदि सब मौक़े पे पहुँचे और देखा की उनकी कुर्सी, टेबल, कूलर आदि समान को नुक़सान पहुँचाया हुआ है। उनका कहना है की आए रात में यहाँ कुछ लोग दारू पीते है गाँझे का सेवन भि करते है व अनेक ग़ैर क़ानूनी गतिविधियाँ भी करते है। यादव, आशीष सेनी, विकास बोकन, देवराज भड़ाना, सुशीन देशवाल, परमिंदर यादव, आदि सब मौक़े पे पहुँचे और देखा की उनकी कुर्सी, टेबल, कूलर आदि समान को नुक़सान पहुँचाया हुआ है। सभी वकीलों ने एक लिखित शिकायत सोहना थाने मे दी हे ओर जल्द से जल्द अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की हैं
सोहना तहसील परिसर मे अज्ञात लोगों द्वारा की गयी तोड़फोड़
News Publisher