उत्तर प्रदेश/मेरठ, नगर संवददाता : मेरठ। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार की मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई।
थाना टीपी नगर पुलिस प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम के अनुसार परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10.15 बजे अनिल कुमार पुदीने की पत्तियां तोड़ने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर गए थे। बारिश का पानी जमा होने से उनका पैर फिसल गया और वे तीसरी मंजिल से बगल के खाली पड़े मकान में जा गिरे।
प्रवीण के ससुर अनिल कुमार (55) सेना से सेवानिवृत्त हवलदार थे। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अनिल को बागपत रोड पर केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर प्रवीण कुमार भी अस्पताल पहुंच गए। प्रवीण ने पत्रकारों को बताया कि छत पर बारिश का पानी भरा होने की वजह से उनके ससुर का पैर फिसला और यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी के मुताबिक हालांकि परिजनों ने घटना को हादसा बताया है, फिर भी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे जांच की जा रही है।