जम्मू कश्मीर/नगर संवददाता : जम्मू कश्मीर के बारे में ऐतिहासिक फैसला लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग उठ गई है। मध्य प्रदेश के रतलाम से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने जम्मू कश्मीर के बारे में ऐतिहासिक फैसला लेने पर उन्हें ‘युगपुरुष’ बताते हुए श्भारत रत्नश् देने की मांग कर डाली है।
हाल में ही उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले पहली बार के भाजपा सांसद ने कहा कि कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है इसलिए उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान डामोर ने कहा कि मोदी जी युगपुरुष हैं, उन्हें दुनिया के कई देशों ने पुरस्कार दिए हैं। उन्होंने एक फैसले से करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है।
मैं मांग करता हूं कि उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही लोकसभा में भाजपा के 74 सांसदों ने शून्यकाल में कश्मीर के बारे में सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी।