जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से अमन चैन वापिस आयेगाः- मनोज बजरंगी

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : सोहना (पुनीत गोयल)जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने की खुशी में लड्डू बांटे गये तथा ढ़ोल की थाप पर नाच कर लोगों ने इस खुशी को मनाया। इस मौके पर भारत माता की जय तथा नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इस अवसर पर सोहना व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, सोहना नगर परिषद के वाइस चैरमैन पंकज सिंगल, हरीश नंदा जीने कहा कि आज का दिन हमारे लिये बहुत ही खुशी का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने जो यह ऐतिहासिक फैसला लिया है वो देश वासियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। जम्मू कश्मीर का मुद्दा पिछले काफी वर्षो से लटकता आ रहा था जिसे आज मोदी सरकार ने अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू कश्मीर में अमन चैन वापिस आयेगा। मनोज बजरंगी ने कहा कि अब वहां पूर्ण विकास होगा। यहां पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा जिससे भारत का नाम विदेशों में ओर चमकेगा। इस मौके पर बालकिशन गोयल, विजय अग्रवाल, यतिन गोयल राजेश, आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज का दिन भारत देशवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण दिन है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसकों सभी भारतवासी खुशी मनाकर मना रहे हे।

WhatsApp Image 2019-08-06 at 11.27.45 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *