उमर बोले-कश्मीर में कुछ तो हो रहा है, मगर क्या…..

News Publisher  

जम्मू कश्मीर/श्रीनगर, नगर संवददाता : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद कहा कि राज्य में कुछ तो हो रहा है।

अब्दुल्ला ने कहा कि हम कश्मीर की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। जब इस बारे में जिम्मेदार लोगों से पूछते हैं तो हमें यह जवाब मिलता है कि कश्मीर में कुछ तो हो रहा है, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि आखिर हो क्या रहा है।

उन्होंने कहा कि असमंजस की इसी स्थिति के बीच हमने राज्यपाल से मिलने का फैसला किया। हालांकि गवर्नर ने भी अपने पिछले बयान को दोहरा दिया। उमर ने कहा कि राज्यपाल ने हमें भरोसा दिलया कि राज्य में किसी भी तरह की तैयारी नहीं की जा रही है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि 35ए से भी छेड़छाड़ की भी कोई तैयारी नहीं है।

इससे पहले शुक्रवार को पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल मलिक से मुलाकात की थी। नेताओं के कश्‍मीर में दहशत भरे वातावरण पर चिंता जताई। उल्लेखनीय है कि राज्य के गृह सचिव ने एक एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर से लौटने की सलाह दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *