जम्मू कश्मीर/श्रीनगर, नगर संवददाता : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया जबकि एक जवान भी शहीद हो गया। सेना ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी दल पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
सेना के अधिकारी ने बताया कि शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया। अभियान के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं तथा अभियान अब भी जारी है।