वडोदरा में बारिश ढा रही थी कहर, डेढ़ माह की बच्ची के लिए वसुदेव बना पुलिस इंस्पेक्टर

News Publisher  

गुजरात/वडोदरा, नगर संवददाता : वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश की वजह से 24 घंटे में ही 20 इंच पानी गिर गया। इस वजह से शहर की सड़कें तालाब बन गईं। बारिश में फंसी एक डेढ़ माह की बच्ची के लिए एक पुलिस

सब.इंस्पेक्टर वसुदेव की तरह आया और उसकी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर गुजरात पुलिस के सब.इंस्पेक्टर जीके चावड़ा की है। बारिश और कंधे तक भरे पानी में चावड़ा ने मासूम को टोकरी में रखा और अपने सिर पर इस टोकरी को रखकर सुरक्षित स्थान की ओर निकले।

विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास करीब 70 परिवार बाढ़ में फंसे थे। रावपुरा पुलिस स्टेशन की टीम इन लोगों की मदद को पहुंची थी। इनमें से एक परिवार इस एक महीने की बच्ची का भी था। इस पर चावड़ा ने बच्ची को कंबल में लपेटकर टोकरी में रखा और चल दिए।

इस घटना ने लोगों को भगवान कृष्ण और वसुदेव की कहानी याद दिला दी। वसुदेव ने भी नवजात कृष्ण को इसी तरह यमुना के प्रवाह से निकाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *