मुंबई/नगर संवददाता : मुंबई। शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की और लगातार नुकसान देखा जा रहा है। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 508 अंक गिरकर 36,973.06 पर आ गया। वहीं निफ्टी में भी 151 अंकों का नुकसान देखा गया।
खबरों के अनुसार, शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 508 अंक गिरकर 36,973.06 पर आ गया, वहीं निफ्टी में भी 151 अंकों का नुकसान देखा गया। इसने 10,966075 का निचला स्तर छुआ। उधर, एशियाई और अमेरिकी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले।
सेंसेक्स के 30 में 25 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट देखी गई। वेदांता का शेयर 4.5प्रतिशत लुढ़क गया। यस बैंक 3प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 2.5प्रतिशत नीचे आ गया। हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक और टेक महिंद्रा में 0.9प्रतिशत से 2प्रतिशत तक नुकसान दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी ओर विप्रो के शेयर में 3.6प्रतिशत उछाल आया। इन्फ्राटेल में 2प्रतिशत तेजी देखी गई। पावर ग्रिड के शेयर में 1प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक में 0.9प्रतिशत तेजी आई। कॉफी डे के पूर्व चेयरमैन और एमडी वीजी सिद्धार्थ के मामले की वजह से शेयर में बिकवाली हो रही है।