मृतक की पत्नी की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ 302, 323, 34 का मुकदमा हुआ दर्ज आरोपी गिरफ्तार

News Publisher  

हरियाणा/अम्बाला, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : बराड़ा की रेलवे कॉलोनी में बीती देर रात बिजली की तार लगाने के कारण हुए खूनी झगड़े पड़ौसी ने पड़ोसी की निर्मम हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज खबर है। मृतक मोहनलाल की पत्नी माया रानी की शिकायत पर बराड़ा पुलिस ने आज उनके दो पड़ोसियों राहुल व सुमित उर्फ गोल्डी के खिलाफ झगड़ा करके हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बराड़ा की पुरानी पुलिस चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी के इलाके में रहने वाले मोहनलाल की पत्नी माया देवी ने अपनी शिकायत में खुलासा किया है कि 35 वर्षीय उसका पति मोहन लाल पेंट का काम करता था। उनके घर में एक बेटी है और सारा परिवार इकट्ठा रहता है। उसके पति का बड़ा भाई नंदलाल और छोटा भाई अनिल कुमार भी उनके साथ ही रहते हैं । बीती रात 9 बजे उनकी गली की लाइट अचानक खराब हो गई थी। उनके पड़ोसी राजकुमार का लड़का राहुल उर्फ सुमना तथा सुमित उर्फ गोल्डी लाइट को ठीक कर रहे थे। इस दौरान उसका पति मोहन लाल और देवर अनिल कुमार तथा वह खुद अपने घर के पास गली में खड़े हुए थे। उसके देवर अनिल ने सुमना को कहा कि हमारी भी लाइट ठीक कर दो इस पर सुमना उर्फ़ राहुल बहुत गुस्से में आ गया और उसके देवर के साथ गाली गलौज करने लगा। इसी बीच सुमित उर्फ गोल्डी ने अपने हाथ में पकड़ा डंडा अनिल कुमार के सिर पर दे मारा। जब मोहनलाल झगड़ा छुड़वाने लगा तो राहुल व सुमित उसके देवर अनिल कुमार को तो छोड़ दिया लेकिन मोहनलाल को पकड़कर अपने घर के अंदर खींच कर ले गए। इस दौरान राहुल ने घर से चाकू निकाल कर मोहन लाल के ऊपर कई वार किए और सुमित ने भी अपने हाथ में पकड़े डंडे से कई वार मोहन लाल पर किए। शोर सुनकर मेरा जेठ नंदलाल, जेठानी पूनम और पड़ौसी करनैलो पत्नी कृष्ण लाल भी आ गए जिन्होंने इस झगड़े को आंखों से देखा। मेरा पति मोहन लाल लहूलुहान होकर गली में नीचे गिर गया थां।

यह वाक्या रात के समय करीब 10 बजे का है। मैंने इस झगड़े की सूचना थाने में दी तो मौके पर पुलिस आ गई। मेरे पति को लहूलुहान अवस्था में एंबुलेंस से अस्पताल में ले जाया गया। मेरे पति के गुप्तांगों में चाकू के कारण काफी खून निकल रहा था। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने चैक करने के बाद मोहन लाल को मृत घोषित कर दिया। माया रानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति मोहन लाल की मौत राहुल व सुमित रेलवे कॉलोनी की ओर से मारी गई चोटों के कारण हुई है। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जाए। माया रानी की इसी शिकायत के आधार पर बराड़ा पुलिस ने आज राहुल उर्फ़ सुमना तथा सुमित उर्फ गोल्डी के खिलाफ मारपीट करने एवं हत्या करने के आरोप में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट के बाद हुई हत्या की इस वारदात से रेलवे कॉलोनी तथा इसके आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *