भारत में जिंदा हैं 3000 टाइगर्स, पीएम मोदी ने बताई संख्या

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाघों की घटती संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत बाघों के लिए सुरक्षित जगह है। पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों में बाघ आस्था के प्रतीक हैं। मोदी ने कहा कि बाघ बढ़ेंगे तो पर्यावरण भी बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि
आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हज़ार टाइगर्स के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित निवास में से एक है।

हर तीन साल में होती है गणना : वर्ष 2006 से हर तीन साल में बाघों की गणना का सिलसिला शुरू हुआ था। तब गणना के बाद राज्य में न्यूनतम 236 और अधिकतम 364 बाघ होने का आंकड़ा सामने आया था, 2014 की गणना में न्यूनतम 264 और अधिकतम 362 बाघ होने का आंकड़ा सामने आया। इस हिसाब से औसत 308 बताया गया। 2017 में सर्वे नहीं हुआ। 2018 में बाघ और अन्य जंगली जानवरों की गणना हुई, लेकिन इसके आंकड़े राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अब तक जारी नहीं किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *