दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। जीएसटी कौंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले के चलते इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त से इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर अब 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत होगी, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर पर सरकार ने बड़ी राहत दी हैं। चार्जर पर अब तक 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था, लेकिन अब यह दर भी 5 प्रतिशत कर दी गई है।
इसके साथ ही ही स्थानीय निकायों द्वारा यदि इलेक्ट्रिक बसें किराये पर ली जाती हैं तो इस जीएसटी नहीं लगेगा।