मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा, 2020 में विश्व खिताब जीतना है लक्ष्य

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। राजनीति में असफल पारी के बाद वापस रिंग में लौटे और अमेरिका में अपने करियर की लगातार 11वीं जीत हासिल करने वाले सुपर स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2020 में विश्व खिताब जीतना है।

विजेंदर ने न्यूजर्सी के नेवार्क में माइक स्नाइडर को 4 राउंडों में हराकर अमेरिका में अपना सफल पदार्पण किया था। यह उनके प्रोफेशनल करियर की लगातार 11वीं जीत थी। इस जीत से उत्साहित विजेंदर ने अगले साल विश्व खिताब जीतने का लक्ष्य रखा है।

ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर के लिए प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट ने यहां एक सम्मान कार्यक्रम रखा था जिसके वे 2017 से ब्रांड एम्बेसेडर हैं। अपने अगले लक्ष्यों के लिए विजेंदर ने कहा कि मैंने पिछले डेढ़ वर्षों में कोई मुकाबला नहीं लड़ा था। मेरे लिए यह फाइट बहुत जरूरी थी। मुझे खुशी है कि मैंने स्नाइडर को 4 राउंड में हरा दिया। मुझे सितंबर.अक्टूबर और जनवरी-फरवरी में 2 फाइट लड़नी है जिसके बाद मैं विश्व खिताब के लिए अपनी चुनौती पेश करूंगा।
विजेंदर के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के नीरव तोमर ने कहा कि विजेंदर के लिए यहां से आगे के मुकाबले लगातार मुश्किल होते चले जाएंगे। अभी उन्होंने 2 फाइट लड़नी है और 2020 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मिल सकता है जिससे वे विश्व खिताब तक जा सकते हैं। हमें अमेरिका में विजेंदर की अगली फाइट के लिए अन्य मुक्केबाजों का कार्यक्रम देखना होगा ताकि पता चल सके कि उन्हें किस मुक्केबाज के खिलाफ उतारा जा सकता है।
स्नाइडर के खिलाफ मुकाबले के लिए विजेंदर ने कहा कि मुझे रिंग में उतरे लंबा अर्सा हो गया था और मुझे यह मुकाबला हर हाल में लड़ना था। मैं इस मुकाबले को 2 राउंड में ही फिनिश करना चाहता था लेकिन स्नाइडर के 1 पंच के बाद मैंने महसूस किया कि उनसे फासले पर लड़ना होगा और मैंने इसी रणनीति के हिसाब से फासले पर रहकर मुकाबला लड़ा और इसे 4 राउंड में समाप्त कियां।

2 बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता ब्रिटेन के आमिर खान से भविष्य में किसी मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर भारतीय मुक्केबाज ने कहा कि आमिर अभी जूनियर मुक्केबाजों को हरा रहे हैं। उन्हें मुझसे मुकाबला करना चाहिए जिसके लिए मैं तैयार हूं। आमिर बच्चों के साथ खेलना बंद करें और मुझसे भिड़ें। हालांकि हम दोनों के वजन में अंतर है लेकिन हम दोनों अपने वजन को मुकाबले के लिए संतुलित करें तो यह मुकाबला हो सकता है।
विजेंदर का मुक्केबाजी ठिकाना इंग्लैंड के मैनचेस्टर में है और अमेरिका में लड़ने के लिए वे मुकाबले से 7-10 दिन पहले वहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी ट्रेनिंग का ठिकाना मैनचेस्टर ही रहेगा और वहीं से मैं अपने मुकाबलों की तैयारी करूंगा।

हाल में राजनीति में उतरने और भविष्य में फिर राजनीति में लौटने के सवाल पर विजेंदर ने कहा कि मुझे राजनीति में उतरने के फैसले का कोई अफसोस नहीं है। मैं लोगों की सेवा करना चाहता था इसलिए मैं राजनीति में उतरा।
उन्होंने कहा कि लेकिन उस दौरान मैंने लगातार कहा था कि मैं बॉक्सिंग नहीं छोडूंगा। यह मेरी जिंदगी है। राजनीति के रिंग में मैं बेशक नाकाम रहा लेकिन जिंदगी आपको ऐसी ही चीजों से बहुत कुछ सिखाती है। यदि दोबारा मुझे लोगों की सेवा करने की ऐसी जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं उसके लिए तैयार रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *